पटना: BSSC पेपर लीक मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई (EOU) कर रही है। छात्र नेता दिलीप कुमार को ईओयू ने पूछताछ के लिए बुलाया। इससे पहले छात्र नेता ने आज छात्रों के साथ पटना कॉलेज में एक बैठक की।
इस दौरान पटना कॉलेज से करगिल चौक तक मार्च भी निकाला गया। छात्र नेता दिलीप कुमार ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है और यह एलान किया है कि इसे लेकर पूरे बिहार में आंदोलन किया जाएगा।
पहले 29 दिसंबर को ट्विटर पर आंदोलन किया जाएगा। यदि सरकार उनकी बातें नहीं मानेगी तब पूरे बिहार को 4 जनवरी को बंद करने का काम किया जाएगा। पटना कॉलेज में छात्रों ने आज एक बैठक कर आगे की रणनीति बनाई।
छात्र नेता दिलीप कुमार ने बताया कि जिस तरह से बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्नपत्र वायरल हो रहा हैं। इसे लेकर अब छात्र लगातार आंदोलन करेंगे। 29 दिसंबर को सबसे पहले सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर आंदोलन होगा। उसके बाद 4 जनवरी को छात्र सड़क पर उतरेंगे और बिहार को बंद करेंगे।
छात्र संगठनों द्वारा 4 जनवरी को पूरे बिहार को बंद किया जाएगा। छात्र नेता ने कहा कि सरकार से हम हाथ जोड़कर विनती करते हैं कि छात्रों के हितों को देखते हुए हमारे साथ न्याय किया जाए। हमें कोई शौक नहीं है कि हम सड़क पर उतरकर आंदोलन करें। लेकिन जिस तरह से बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तीनों परीक्षा के प्रश्न पत्र सोशल नेटवर्किंग साइट पर घूमते रहे। इसे देखते हुए परीक्षा को रद्द किया जाए और मामले की जांच सीबीआई से करायी जाए।
Be First to Comment