Press "Enter" to skip to content

हाजीपुर: हथि’यारबंद अपरा’धियों ने मचाया तां’डव: फा’यरिंग के दौरान गो’ली लगने से दो लोग घा’यल

हाजीपुर: हाजीपुर के औधोगिक थाना क्षेत्र का हिलालपुर गांव देर शाम गो’लियों की तड़त’ड़ाहट से द’हल उठा। अपरा’धियों की फाय’रिंग में एक राहगीर सहित दो लोगों को गो’ली लग गयी।

घा’यलों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घा’यलों में बाइक सवार पंकज कुमार और भाजपा कार्यकर्ता रमेश कुमार शामिल है। पंकज के पैर में गो’ली लगी है जबकि रमेश की पेट मे गो’ली लगी है।

घा’यल पंकज ने बताया कि वह अपनी बाइक से चकमकरंद अपने घर की ओर लौट रहा था तभी एक बाइक पर सवार दो अपरा’धियों ने वार्ड नंबर तीन के पास हम’ला कर दिया। जिसमें एक गो’ली उसके पैर में लग गयी। वहीं रमेश ने बताया कि वह अंडा खाते हुए घर जा रहा था इसी बीच दो तरफ से आ रही बाइक पर सवार बदमा’शों के बीच फाय’रिंग होने लगी। जिसमे एक गो’ली उसे भी जा लगी।

रमेश ने बताया कि इस दौरान दोनों तरफ से लगभग पांच राउंड फाय’रिंग की गई। पंकज ने बताया कि मदारपुर के उदय और हिलालपुर के रंजीत ने उसपर जा’नलेवा हम’ला किया गया। इससे पहले भी उस पर जा’नलेवा हम’ला हो चुका है। वहीं पंकज का कहना था कि रंजीत कुख्यात अप’राधी है और उसपर कई मामले दर्ज है लेकिन उसने यह नहीं बताया कि अप’राधी के साथ उसका वि’वाद क्या था? बहरहाल पुलिस घाय’लों का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है लेकिन वैशाली में बढ़ रही अप’राध की घट’नाओं से लोग दह’शत में है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहें है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *