सहरसा: घट’ना सहरसा की है, जहां घर से ला’पता किशोर का श’व मिलने से इलाके के लोगों में सन’सनी फैल गई। 17 वर्षीय किशोर बीते 17 दिसंबर को रहस्यमय तरीके से लाप’ता हो गया था। घ’टना महिषी थाना क्षेत्र के बघोर घाट की है। घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।
मृ’तक की पहचान महिषी थाना क्षेत्र के रकठी गांव निवासी सुनजीत कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वा’रदात वाले दिन सुनजीत अपने घर में सोया हुआ था। इसी दौरान रात करीब 11 बजे किसी ने फोन कर उसे घर से बाहर बुलाया। फोन आने के बाद सुनजीत घर से बाहर निकला और उसके बाद से लाप’ता हो गया था। काफी खो’जबीन के बाद भी जब उसका कहीं भी पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को घट’ना की जानकारी दी।
पुलिस और परिजन अभी सुनजीत को तलाश कर ही रहे थे कि शनिवार की सुबह उसका श’व बघोर घाट से बरा’मद हुआ। सनजीत की मौ’त की खबर मिलते ही परिजनों में को’हराम मच गया है। ग्रामीणों द्वारा घ’टना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।मृ’तक के परिजनों ने ह’त्या की आशंका जताई है।

Be First to Comment