Press "Enter" to skip to content

लालू को अस्पताल से मिली छुट्टी, सिंगापूर में ही मनेगा क्रिसमस और नया साल, जानें कब लौटेंगे स्वदेश

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अब अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है।  स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार हुआ है। डाक्टरों की निगरानी में वे थोड़ी बहुत चहलकदमी भी कर रहे हैं।  लेकिन, अब उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। हालांकि, लालू को अभी भी नियमित रूप से डॉक्टरों के संपर्क में रहना है।

Lalu Prasad Yadav : लालू को अस्पताल से मिली छुट्टी, विदेश में ही मनेगा नए  साल का जश्न, जानें कब लौटेंगे स्वदेश - Lalu Prasad Yadav discharged from  hospital will celebrate new

बता दें कि, राजद सुप्रीमो लालू यादव का इसी महीने 5 दिसंबर को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण हुआ था। लालू को बेटी रोहणी आचार्य ने अपना किडनी डोनेट किया था। वह सिंगापूर में ही रहती है। अब अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद लालू सिंगापूर में ही रहने वाले हैं। लालू का क्रिसमस और नया साल भी वहीं बीतने वाला है।

बताया जा रहा है कि, राजद अध्यक्ष के पूरी तरह स्वस्थ्य होने में अभी कम से कम महीने भर का समय लगेगा। उसके बाद भी महीने भर तक वे सिंगापुर में ही रहना पसंद करेंगे। फरवरी 2023 के अंतिम या मार्च के पहले सप्ताह में उनके स्वदेश लौटने की संभावना है।

ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि, लालू प्रसाद यादव नए साल का जश्न सिंगापुर में ही अपने परिवार के लोगों के बीच मनाएंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तेजस्वी यादव को पत्नी राजश्री यादव और भाई तेज प्रताप के साथ इसी सप्ताह सिंगापुर जाना है। इससे साफ है कि आने वाले नए साल का जश्न लालू परिवार एक साथ मानएगा।

गौरतलब हो कि, राजद अध्यक्ष का सिंगापूर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन, अब उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। लालू को अस्पताल के निकट ही एक आवास में रखा गया है। अस्पताल के डॉक्टर उन पर नजर रखे हुए हैं। लालू प्रसाद को किडनी देने वाली बेटी डा. रोहिणी आचार्य को ऑपरेशन के पांच दिन बाद ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *