रोहतास: एसि’ड अटै’क की शि’कार 11 साल की बच्ची नेहा आखिरकार जिंदगी की जं’ग हा’र गई। करीब ढाई महीने से ज्यादा वक्त तक नेहा का इलाज चला। और फिर अस्पताल में उसने दम तो’ड़ दिया। 29 सितंबर को रोहतास में हुई एसि’ड अटै’क की घट’ना में नेहा बुरी तरह झुल’स गई थी। जिसके बाद से उसका इलाज चल रहा था। लेकिन गुरुवार को जिंदगी पर मौ’त भारी पड़ गई। जिसके बाद से परिवार पर मात’म पसरा है।
29 सितंबर की थी घ’टना
दरअसल 29 सितंबर को रोहतास जिले के बिक्रमगंज प्रखंड के शिवपुर गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों पर ए’सिड अटै’क का मामला सामने आया था। जब रात में भुल्लु शाह के घर में घुस कर बदमा’शों ने मां, बेटे और बेटी पर ते’जाब फेंक दिया था और इसके बाद बाइक से भाग निकले थे। एसि’ड अटै’क में भुल्लु की पत्नी कांति देवी, 14 साल का बेटा रितेश कुमार और 11 साल की बेटी घा’यल हो गई थी। मां और बेटी बुरी तरह झु’लस गए थे। जबकि बेटा आंशिक रूप से झु’लसा था ।
पुलिस पर लगे थे लापरवाही के आ’रोप
एसि’ड ह’मले से बुरी तरह झु’लसी बच्ची अस्पताल में पिछले ढाई महीने से भी ज्यादा समय से अपनी जिंदगी बचाने की ल’ड़ाई लड़ रही थी। लेकिन गुरुवार सुबह आखिरकार उसकी मौ’त हो गई थी। इस पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई थी। घ’टना के पांच दिन बाद भी बिक्रमगंज थाने प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। और पुलिस पर पी’ड़ित परिवार को धम’की देने के आ’रोप भी लगे थे। हालांकि पुलिस ने इन आरो’पों को सिरे से नकार दिया था।

Be First to Comment