समस्तीपुर: बिहार में अपरा’धियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वे किसी को नहीं बख्श रहे हैं। मामला समस्तीपुर का है जहां लंदन में विदेश मंत्रालय में कार्यरत लक्ष्मण प्रसाद सिंह के घर पर ध’मकी भरा पोस्टर चिपका दिया।
ब’दमाशों ने दस लाख रूपये की रं’गदारी मांगी है। मामला समस्तीपुर सदर अनुमंडल के मुफस्सिल थाना इलाके के कर्पूरी ग्राम गांव का है।
अपरा’धियों ने घर के बाहर जो पोस्टर लगाए हैं उसमें लिखा है, 10 लाख रुपये रंग’दारी दो, नहीं तो घर के सदस्य को जान से मा’र देंगे। अगली बार हवा में फाय’रिंग नहीं होगा। वहीं नीचे में राणा नावेद नाम लिखा है। सुबह लोग घर के बाहर निकले तो पोस्टर देखकर सहम गए। उस घर में विदेश मंत्रालय लंदन में कार्यरत लक्ष्मण प्रसाद सिंह के बहू और बेटी रहती हैं।
सूचना पाकर मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। इससे जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ पिछले दिनों उनके घर के बाहर गो’लीबारी की गई थी। लेकिन बद’माशों का कहना है कि अब फाय’रिंग नहीं होगी बल्कि घर के सदस्यों की ह’त्या होगी। घर के लोग द’हशत में हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Be First to Comment