समस्तीपुर: समस्तीपुर में एक बार फिर से अपरा’धियों का आतं’क देखने को मिला हैं। जहां 30 से अधिक संख्या में हथि’यार के साथ आए बद’माशों ने व्यवसायी की दुकान में घुसकर तो’ड़फोड़ और लूट’पाट किया. इस दौरान विरोध करने पर बद’माशों ने दुकानदार के साथ मा’रपीट कर उसे ज’ख्मी कर दिया।
घ’टना मथुरापुर ओपी क्षेत्र के बाजार समिति के पास की है. घ’टना के बाद भाग रहे दो बद’माशों को स्थानीय लोगों ने दबो’च लिया और उसके गाड़ी को पूरी तरह क्ष’तिग्रस्त कर दिया. इधर घट’ना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला
घट’ना के संबंध में पी’ड़ित व्यवसायी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे दुकान खोल कर अंदर बैठे थे. तभी लगभग 30 की संख्या में आए बद’माशों ने बगल के दुकानदार के द्वारा पहले उन्हें बाहर बुलाया उसके बाद उनके साथ मा’रपीट शुरू कर दी. इस दौरान कुछ ब’दमाशों ने दुकान में घुसकर लू’टपाट कर गल्ले में रखे के लगभग 5 लाख रुपये भी लू’ट लिए और सामान को बाहर फेंक दिया।
पिस्ट’ल की नोक पर बद’माशों ने उनके साथ मा’रपीट की. जिससे वह गं’भीर रूप से ज’ख्मी हो गए. बीच-बचाव करने पहुंचे बगल के दुकानदार के साथ भी बद’माशों ने मा’रपीट की। मा’रपीट का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। व्यवसायी के साथ मा’रपीट की खबर मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे. जिसके बाद ब’दमाश मौके से भागने लगे।
इस दौरान दो लोगों को भीड़ ने दबोच लिया और उसके गाड़ी को पूरी तरह क्ष’तिग्रस्त कर दिया. पकड़े गए बद’माशों की पहचान अंजन कुमार प्रसाद और अनिल सिंह के रूप में हुई है. वहीं घ’टना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.हालांकि पुलिस फिलहाल इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है।

Be First to Comment