Press "Enter" to skip to content

भूमि वि’वाद में एक पक्ष ने बंदू’क-हथि‍’यारों से किया ह’मला, दो की हालत गं’भीर, 6 लोग घा’यल

समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनियां रघुकंठ गांव में गुरुवार को भूमि वि’वाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मा’रपीट हुई। इस दौरान कई राउंड फा’यरिंग भी की गई है।
भूमि विवाद में एक पक्ष ने बंदूक-हथि‍यारों से किया हमला, दो की हालत गंभीर, कुल  6 लोग घायल - In land dispute one side attacked with guns and weapons  condition of two
बताया जा रहा है कि एक पक्ष के 6 से अधिक लोगों ने दूसरे पक्ष के घर जाकर हरवे-हथि’यार से जा’नलेवा हम’ला कर दिया, जिसमें 50 वर्षीय जयकृष्ण चौधरी गो’ली लगने से ज’ख्‍मी हो गए। वहीं, महिला समेत छह लोग घा’यल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में सभी ज’ख्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घट’ना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे, जहां घाय’लों से घट’ना की जानकारी ली। घाय’लों ने बताया कि लगुनियां रघुकंठ निवासी श्याम सुंदर चौधरी के 50 वर्षीय पुत्र जयकृष्ण चौधरी और दूसरे पक्ष के बीच पहले से ही भूमि वि’वाद के कारण काफी तनाव था। गुरूवार सुबह जयकृष्ण पूजा के लिए रामजानकी ठाकुरबाड़ी की ओर जा रहे थे कि इस दौरान दूसरे पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हर’वे-हथि’यार से जा’नलेवा हम’ला कर दिया।
हम’लावरों ने जयकृष्ण के पेट में गो’ली मा’र दी। फाय’रिंग की आवाज सुनकर जयकृष्ण का परिवार और आसपास के ग्रामीण बीच-बचाव के लिए पहुंचे। इस घट’ना में हथि’यारबंंद   लोगों ने रामसागर इशर के 60 साल के पवन ईश्वर का गला रेतकर घा’यल कर दिया। इसके अलावा मणिकांत (40), गोपाल इशर, हरिओम चौधरी, मणिकांत चौधरी की पत्नी गुड़िया देवी भी घा’यल है।
सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जयकृष्ण चौधरी और पवन इशर को गं’भीर हाल’त में रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है। जल्द ही आरोपि’तों को गिर’फ्तार किया जाएगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *