पटना: शीतकालीन सत्र के आज तीसरे दिन भी विधानसभा में बीजेपी के विधायकों ने जोरदार हं’गामा किया। सत्र के शुरू होते ही बीजेपी के विधायक नीतीश कुमार हाय-हाय के नारे लगाते रहे।
बीजेपी के विधायक लगातार यह मांग कर रहे हैं कि नीतीश कुमार ने सदन के अंदर जिस तरह अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है, उसके लिए वे माफी मांगे इसके बाद ही सदन को चलने देंगे। हालांकि विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बावजूद सदन की कार्यवाही चल रही है वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल के सदस्य सीएम नीतीश के मांफी मांगने को लेकर हंगा’मा कर रहे हैं।
दरअसल, छपरा में जह’रीली शरा’ब पीने से हुई मौ’तों को लेकर बीजेपी के सदस्यों ने मंगलवार को सदन में जोरदार हं’गामा किया था। बीजेपी के सदस्यों का आरो’प था कि बिहार में लगातार शरा’ब से लोगों की मौ’त हो रही है बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने चुप्पी साध रखी है। इसी बीच सदन में बैठे सीएम नीतीश अपना आपा खो बैठे और गुस्से में आगबबूला होकर उन्होंने बीजेपी के सदस्यों को श’राबी और भी न जाने क्या क्या कह दिया।
नीतीश कुमार ने भी अपनी जगह पर खड़े होकर विपक्ष को खूब कोसा और कहा कि ‘श’राबबंदी के पक्ष में था कि नहीं तुम लोग, आज क्या हो गया है। कितना गंदा काम कर रहे हो, तुम्ही लोग गड़बड़ करवा रहे हो। अच्छा किया कि तुमलोग को छोड़ दिया, कितना गंदा काम कर रहे हो। सबको भगाओ यहां से,गलत बात है। श’राब के पक्ष में बोल रहे हो, अब तो बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा। शरा’बी हो गया तुम लोग, कितना गंदा है। अब टॉलरेट नहीं किया जाएगा, हटवाइए सबको।
Be First to Comment