Press "Enter" to skip to content

पटना में निगरानी के हत्थे चढ़ा BSAP-14 का अध्यक्ष, महिला कांस्टेबल से ले रहा था 20 हजार का नजराना

पटना: राजधानी पटना में निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी की टीम ने बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस-14 के एक कांस्टेबल और एसोसिएशन के अध्यक्ष को रि’श्वत लेते हुए रंगे हाथ गिर’फ्तार किया है।

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने जांच के के दौरान मैट्रिक प्रमाण पत्र में पाई  गड़बड़ी, FIR दर्ज | Was doing teacher's job on fake certificate - Dainik  Bhaskar

गिर’फ्तार एसोसिएशन का अध्यक्ष एक सस्पेंड महिला कांस्टेबल से उसका सस्पेंशन खत्म कराने के नाम पर 20 हजार रुपए रि’श्वत ले रहा था। इसी दौरान निगरानी की टीम ने एसोसिएशन के अध्यक्ष और उसके सहयोगी कांस्टेबल को गिर’फ्तार किया है। सोमवार की देर रात निगरानी की इस कार्रवाई के बाद ह’ड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता महिला कांस्टेबल मधुमाला की पोस्टिंग BSAP-14 में है। पिछले दिनों एक मामले में मधुमाला को सस्पेंड कर दिया गया था। इसी बटालियन के एसोसिएशन के अध्यक्ष अरेंद्र कुमार महिला कांस्टेबल का सस्पेंशन खत्म कराने का झां’सा देकर उससे 20 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था। महिला कांस्टेबल ने इस बात की शिकायत निगरानी विभाग से की थी।

महिला कांस्टेबल की शिकायत पर निगरानी की टीम ने जांच में मामले को सही पाया और जाल बिछाकर आ’रोपी को पटना स्थित बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के पास अरेंद्र कुमार को उसके सहयोगी कांस्टेबल के साथ 20 हजार रुपए रि’श्वत लेते रंगेहाथ ध’र द’बोचा। गिर’फ्तार एसोसिएशन के अध्यक्ष से पूछताछ के बाद निगरानी की टीम उसे कोर्ट के समक्ष पेश करेगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *