कटिहार जिले में सोमवार की देर शाम एक नवनिर्मित ईंट भट्ठा चिमनी का बैरल अचानक टू’टकर जमीन पर गिर पड़ा जिसके कारण ब्ला’स्ट होने से वहां काम कर रहे आधा दर्जन मजदूर घा’यल हो गये। चिमनी का मालिक भी इस हा’दसे में घा’यल हो गया। घ’टना पोठिया ओपी क्षेत्र के छोहार पंचायत की है।
इस दौरान घ’टनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। घा’यल लोगों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। जहां गंभी’र रूप से घा’यल मजदूरों को डॉक्टरों ने पूर्णिया रेफर कर दिया। पूर्णिया में सभी का इलाज प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है।
बताया जाता है कि घाय’ल सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि नवनिर्मित चिमनी का उद्घाटन किया जा रहा था। लेकिन उद्घाटन के दौरान ही चिमनी का बैरल टूट कर नीचे गिर गया। जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गये। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Be First to Comment