पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कई बार प्रधानमंत्री का चेहरा बताया गया है। कई सहयोगी दलों ने कहा था कि नीतीश कुमार में पीएम बनने की सारी काबिलियत है। लेकिन अब इस लिस्ट में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का भी नाम जुड़ गया है।
बिहार में सियासी खींचतान के बीच आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा है कि बिहार के लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनें। इसके लिए हम पूरी ताकत लगा रहे हैं। जगदा बाबू ने कहा कि गुजरात के लोग जैसे नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे उसी तरह बिहारी के लोग भी नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं।
बता दें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारी की चर्चा पहले भी हो चुकी है। लेकिन अब जगदानंद सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी से लेकर राज्य की जनता तक ये चाहती है कि देश का प्रधानमंत्री नीतीश कुमार बनें। नीतीश कुमार में सारी काबिलियत मौजूद हैं।
जगदानंद सिंह ने कहा गुजरात के पास लोकसभा में 10 से 15 सीट ही है लेकिन बिहार के पास 40 सीट है तो हमारे राज्य का व्यक्ति प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकता। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि अब गैर विपक्षी पार्टियों को तय करना है कि वह किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। हम लोगों ने तय कर लिया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2024 का चुनाव लड़ेंगे बिहार से नीतीश कुमार ही चेहरा है।
दरअसल, ये पहली बार नहीं है जब जब नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का चेहरा बताया गया हो। इससे पहले भी कई सहयोगी दलों ने ये चर्चा की थी कि नीतीश कुमार में पीएम बनने की काबिलियत है।
Be First to Comment