कैमूर: घटना कैमूर जिले की हैं जहां एक बंगाल से आगरा जा रही एक पर्यटक बस और बालू लदे ट्रक के बीच ट’क्कर हो गई। इस घ’टना में ट्रक के ड्राइवर की मौ’त हो गई। जबकि 35 यात्री घा’यल हो गए। घटना कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव के पास की है।
आज यानी सोमवार की सुबह बालू लदे ट्रक और बस से आमने-सामने की ट’क्कर हो गई। घट’ना की चपे’ट में आने से बस के परख’च्चे उड़ गए। वहीं, पर्यटक बस में कुल 55 पर्यटक बैठे हुए थे, जिसमें 35 यात्री बुरी तरह घा’यल हो गए। इस घ’टना में ड्राइवर की मौ’त हो गई।
मौके पर एनएचआई और कुदरा पुलिस के जवान पहुंचें और सभी घाय’लों को कुदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है। बस में सवार कर रही यात्री ने बताया कि बंगाल से बस आगरा जा रही थी। ट्रक ने बस में ट’क्कर मा’र दी, जिसमें कई लोग घा’यल हैं।
वहीं, एनएचआई के कर्मी रामेश्वर राम ने बताया कि बस उल्टे साइड जा रही थी। जहां ट्रक से आमने-सामने की ट’क्कर हो गई। बस के ड्राइवर की मौ’त हो चुकी है जो केबिन में फं’सा हुआ है। सभी घा’यलों को इलाज के लिए भेजा जा रहा है। एनएचआई के कुल 12 लोगों को घा’यलों की देखभाल में लगाया गया है।
Be First to Comment