Press "Enter" to skip to content

मोदी का ललन सिंह पर पलटवार, बोले- 2024 तक बिहार जदयू मुक्त हो जाएगा

पटना: बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच सियासी खींचतान लगातार जारी है। इसी कड़ी में अब बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के एक बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2024 आते ही बीजेपी का अस्तित्व खत्म हो जाएगा और देश भाजपा मुक्त हो जाएगा।

BJP selects Sushil Kumar Modi as rajyasabha candidate from bihar | बीजेपी  ने की घोषणा, बिहार से सुशील कुमार मोदी बनाए गए राज्यसभा उम्मीदवार | Hindi  News, बिहार एवं झारखंड

सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बीजेपी तो नहीं लेकिन 2024 तक बिहार जेडीयू मुक्त जरूर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जो पार्टी बिहार के तीन में से एक उपचुनाव भी नहीं जीत पायी, जिसका राज्य के बाहर कोई आधार नहीं और जिसे दिल्ली के बिहारी मतदाताओं ने भी नकार दिया, वह लाल किले पर झंडा फहराने का सपना देख रही है।

ललन सिंह पर पलटवार करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू को गुजरात में जीरो फीसद वोट मिले और दिल्ली महानगर परिषद के चुनाव में जिस पार्टी के सभी 22 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई, उसके नेता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के रूप में कौन स्वीकार करेगा?

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *