पटना: जनता दल यूनाइटेड के लिए अगला दो दिन काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस दो दिन में जेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है। काफी दिनों के बाद यह बैठक बिहार की राजधानी पटना के प्रदेश जेडीयू ऑफिस में होने जा रही है।
इस दो दिवसीय बैठक में पहला दिन राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी। जिसमें देश के तमाम राज्यों से आए हुए नेता अपने इलाके में जेडीयू की मजबूती और कमजोरी से पार्टी जे शीर्ष नेताओं को अवगत करवाएंगे। इसी को लेकर अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और संसदीय बोर्ड के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने इस बैठक के मुख्य के मुख्य मुद्दों को लेकर जानकारी साझा की है।
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि, आज हमारी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक चल रही है। इस बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत होगी। इस दौरान पार्टी के आगे की रणनीति पर भी बातचीत होगी। इसके साथ ही पिछले दिनों पार्टी में हुए सांगठनिक चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही कल खुला अधिवेशन रखा गया है। इस अधिवेशन में सभी लोग अपनी-अपनी बात बताएंगे।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, बिहार में आये चुनावी नतीजों को देखकर खुश होने वालों से यह पूछना चाहिए कि, आखिरकार दिल्ली और हिमाचल में क्यों चुनाव हार गए। वो लोग इस हार पर आखिरकार क्यों नहीं बोल रहे हैं, इस पर सवाल पूछने पर वो लोग चुप्पी साध लेते हैं। इसके आलावा उन्होंने कहा कि, भाजपा का यह दावा है कि, वो लोग 2024 में पूर्ण बहुमत से वापस आ रहे हैं। इस पर ललन सिंह ने कहा कि, यह तो आने वाले समय में उनको मालूम चल ही जाएगा।
जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, आज हमारी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में पिछले दिनों पार्टी में हुए सांगठनिक चुनाव को लेकर चर्चा होगी, इसके साथ ही इस चुनाव के समाप्ति की भी घोषणा की जाएगी। साथ ही साथ पार्टी की तरफ से अन्य राज्यों में चुनावी की तैयारी पर बातचीत होगी।
वहीं, जेडीयू के केसी त्यागी ने कहा कि, बीजेपी का यह कहना कि, हमारी पार्टी के कई विधायक उनके संपर्क में हैं। ऐसे आरोपों कार्य से सवालो का हम कैसे जवाब दे,यह तो निम्न स्तर के आरो’प और प्रत्यारोप हैं। कोई वैचारिक बात हो सिद्धांत बात हो कोई कार्यक्रम हो तो उस पर हम प्रतिक्रिया दे सकते हैं।
Be First to Comment