लखीसराय: सड़क हाद’से में दो लोगों की द’र्दनाक मौ’त हो गई। घट’ना शुक्रवार देर रात की कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड बायपास की है। यहां ट्रक और स्कॉर्पियो की जोर’दार ट’क्कर हो गई। घट’ना के बाद स्कॉर्पियो का ड्राइवर मौके से भाग निकला। घट’ना के बाद स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक भी बायपास पुल पर बनी रेलिंग से टकराकर दूसरी तरफ पलट गया। हाद’से के बाद ट्रक के इंजन में आ’ग लग गई जिससे उसका अगला हिस्सा पूरी तरह ज’लकर राख हो गया।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 12 बजे नया बाजार के रास्ते पचना रोड होते हुए बायपास की तरफ जा रही स्कार्पियो की ट’क्कर बायपास से गुजर रहे एक ट्रक से हो गई।
मृ’तकों की पहचान अमहरा थाना क्षेत्र के दीघा के राजू केवट के 25 साल के धीरज कुमार और स्व डोमन मांझी के 35 साल के बेटे युगल के रूप में की गई है। धीरज कुमार की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौ’त हुई है।
घ’टना की जानकारी के बाद अग्नि’शमन वाहन मौके पर पहुंचकर धूं-धूं कर जल रहे ट्रक और स्कॉर्पियो में लगी आ’ग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे एएसपी सैयद इमरान मसूद ने लोगों से पूछताछ की और पूरी स्थिति से मीडिया कर्मियों को भी अवगत कराया। मौके पर कबैया थाना और टाउन थाना की पुलिस भी मौजूद रही।

Be First to Comment