मुजफ्फरपुर: कुढ़नी उपचुनाव के खत्म होने के बाद बीजेपी और महागठबंधन आपस मे भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। घट’ना सोमवार शाम की है। जहां बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता ने जदयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा पर बूथ कैप्चिंग और फर्जी वोट डलवाने का आरो’प लगाया। दोनों ने कहासुनी औकात तक जा पहुंची। जदयू उम्मीदवार ने बीजेपी प्रत्याशी को औकात में रहने की बात कह दी।
उन्होंने कहा कि मनोज कुशवाहा ने जिला प्रशासन की मदद से कई बूथों पर कब्जा किया और बोगस वोटिंग करवाई है। उनके इस बात को सुनते ही मनोज कुशवाहा भड़क उठे। दोनों के बीच जमकर तीखी बहस हुई।
वहीं, वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा कि कुढ़नी उपचुनाव में बूथ कैप्चरिंग को लेकर बीजेपी और महागठबंधन के उम्मीदवार आपस में भि’ड़ गए। इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता और जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा के बीच बूथ कैप्चरिंग को लेकर जमकर तू तू मैं-मैं हुई।
मनोज कुशवाहा के गांव में बूथ पर पहुंचे बीजेपी उम्मीदवार केदार गुप्ता और उनके समर्थकों में जमकर हं’गामा किया। इस दौरान अफरातफरी की स्थिति बनी रही। वीडियो के मुताबिक, मनोज कुशवाहा ने कहा कि तरीका से बात करो। औकात में बात करो। आगे कहा कि बात को समझ रहा हैं नहीं और यहाँ आकर नौटंकी कर रहा। जिसके बाद भाजपा उम्मीदवार वहां से निकल जाते है।

Be First to Comment