पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज किडनी ट्रांसप्लांट हो रहा है। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य पिता को अपना किडनी दे रही हैं। फिलहाल रोहिणी आचार्य का ऑपरेशन सफल हो गया है। उनकी एक किडनी निकाल ली गई है, जो अब उनके पिता लालू यादव को लगाई जा रही है। फिलहाल रोहिणी आचार्य पूरी तरह ठीक हैं। बताया जा रहा है कि लालू यादव के ऑपेरशन में लगभग 4 घंटे का समय लग जाएगा।
रोहिणी आचार्य की बड़ी बहन मीसा भारती ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से ये जानकारी दी है कि उनकी छोटी बहन रोहिणी आचार्य का ऑपेरशन सफल हो गया है। और अब वे बिल्कुल ठीक हैं। रोहिणी आचार्य एक डोनर के तौर पर अस्पताल में एडमिट हैं, जिनका ऑपेरशन पूरा हो चूका है। अब यही किडनी लालू यादव को लगाई जा रही है।
रविवार को डॉक्टर्स ने सलाह दी थी कि ऑपरेशन से पहले उनका प्री-सर्जरी टेस्ट किया जाए, जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया। बता दें, लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी डोनेट कर रही हैं। रोहिणी अपने पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में ही रहती हैं। इस वक्त लालू यादव के परिवार के ज्यादातर सदस्य सिंगापुर में ही हैं।
बता दें, लालू यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव के साथ सिंगापुर रवाना हुए थे। जबकि लालू की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और मीसा भारती पहले से ही सिंगापुर में हैं। ऑपरेशन से पहले रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा था- हम तैयार हैं। अब उनका ऑपेरशन पूरा हो चूका है और लोग उन्हें लालू की शेरनी बेटी बता रहे हैं।
बता दें, लालू प्रसाद यादव को किडनी से जुड़ी समस्या है, जिसके लिए वे सिंगापुर गए हैं। लालू यादव लंबे समय से किडनी से जुड़ी बिमारियों से जूझ रहे हैं। कई बार उनकी हालत बेहद खराब भी हो जाती है। पिछले दिनों उन्हें दिल्ली एम्स में एडमिट कराया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी। इसके बाद बिना देरी किए लालू सिंगापुर गए और वहां के डॉक्टर्स से चेकअप कराया। अब आज उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया जा रहा है।
Be First to Comment