Press "Enter" to skip to content

BREAKING NEWS: कुढ़नी में CM नीतीश की सभा में हं’गामा: CTET अभ्यर्थियों के साथ मा’रपीट, कुर्सियां भी चलीं

कुढ़नी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में जमकर हंगा’मा हुआ। सभा में जमकर कुर्सियां चलीं। यहां सीटीईटी अभ्यर्थी नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें वहां से हटने के लिए कहा। इसी बात पर वो हं’गामा करने लगे। जनसभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने कुर्सी मारकर अभ्यर्थियों को भगाया।

Kurhani By Elections: Fight in CM NItish Kumar Kurhani Campaign Between CTET and BTET Candidates and Public Muzaffarpur News: कुढ़नी में CM नीतीश की चुनावी सभा में बवाल, CTET और BTET अभ्यर्थियों के साथ मारपीट

मंच से कैंडिडेट्स को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यहां चुनाव हो रहा है ये सब नहीं मत कीजिए। सरकार सबका कल्याण करेगी। जितना तेजी से काम हो रहा है तो उसकी चिंता मत कीजिए। तेजस्वी यादव ने भी आश्वासन दिया कि सब हो गया है। आप लोग चिंता मत कीजिए।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *