Press "Enter" to skip to content

बीजेपी नेता प्रेम कुमार बोले- अति पिछड़ा को पंचायती राज में आरक्षण एनडीए ने दिया

पटना: कुढ़नी में 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है। बीजेपी के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कुढ़नी जाकर बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुशवाहा के लिए चुनाव प्रचार किया। चुनाव प्रचार कर पटना लौट रहे पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की जीत का दावा किया।

गया शहर विधानसभा सीट: सात बार से जीत रहे प्रेम कुमार, क्या BJP के अभेद्य  किले में सेंध लगा पाएगा महागठबंधन - Bihar Election 2020 Gaya Town Assembly  Seat BJP Prem Kumar

उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता की जीत को सुनिश्चित बताया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि दो जगह पर उपचुनाव हुआ लेकिन मुख्यमंत्री वहां नहीं गए और अब कुढ़नी में चुनाव प्रचार करने जा रहें है, लेकिन उससे कुछ फायदा होने वाला नहीं है।

प्रेम कुमार ने कहा कि कुढ़नी में बीजेपी की जीत तय है। वहीं नगर निकाय चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में अतिपिछड़ों को मिलने वाला आरक्षण एनडीए की देन है। हमलोगों ने जनता से वादा किया था और 2005 में सरकार बनने के साथ ही हमने 2006 में पंचायती राज व्यवस्था में आरक्षण लागू किया।

पूर्व मंत्री ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में लाना ही भाजपा का एकमात्र लक्ष्य है। बता दें, 5 दिसंबर को कुढ़नी में उपचुनाव होना है। इसी सिलसिले में प्रेम कुमार बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुशवाहा के लिए प्रचार करने गए थे। वहां से पटना लौटने के दौरान वे भगवानपुर में रुके थे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *