बिहार में अपरा’धियों का मनोबल चरम पर है। मामला राजधानी पटना का है, जहां पटना एम्स के पास असामाजिक तत्वों ने एक निजी नर्सिंग होम में घुसकर जमकर उत्पात मचाया है।
बद’माशों ने तोड़फोड़ करते हुए नर्सिंग होम के आगे लगी एंबुलेंस के शीशे को भी तोड़ डाला और नर्सिंग होम में जमकर पत्थ’रबाजी की। इस घट’ना को अंजाम उस वक्त दिया गया जब एक डीएसपी अपने परिजन के साथ अस्पताल में अपनी मां का श’व लेने पहुंचे थे। बद’माशों ने डीएसपी के साथ भी बदसलूकी की।
मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने फुलवारीशरीफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। ये पूरी घट’ना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
असामाजिक तत्व निजी नर्सिंग होम के पास आपस में भि’ड़ते हुए नर्सिंग होम में घुस गए। इस दौरान जब वहां के स्टाफ और गार्ड ने उन्हें रोकना चाहा तो बद’माशों ने अस्पताल के लोगों के साथ हा’थापाई शुरू कर दी। इसके बाद वहां जमकर उत्पात मचाया गया।
इस घट’ना के बाद निजी नर्सिंग होम के प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि उत्पात मचाने वाले सभी लोगों ने शरा’ब पी रखी थी। ये लोग पहले आपस में ही भीड़ रहे थे। जब उन्हें रास्ते पर लड़ाई झगड़ा करने से रोका गया तो वे अस्पताल में घुस गए और उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने एक डीएसपी स्तर के अधिकारी और उनकी पत्नी के साथ भी श’राबियों ने बदतमीजी की है।

Be First to Comment