जहानाबाद : अग’लगी की घ’टना में एक ही परिवार के 5 लोग गं’भीर रूप से झु’लस गए। हा’दसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झुल’से लोगों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। घ’टना काको थाना क्षेत्र के किशुन बिगहा गांव की है।
बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग अपने कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान मोमबत्ती की आ’ग ने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपे’ट में ले लिया। अ’गलगी की घ’टना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने जबतक परिवार के लोगों को बचाया जबतक वे बुरी तरह से झु’लस चुके थे।
सभी का तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया। आ’ग लगने की इस घ’टना में तीन बच्चों समेत माता-पिता गं’भीर रूप से झु’लस गए हैं। घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।

Be First to Comment