सुपौल: बिहार में इन दिनों सड़क दु’र्घटना से जुड़ी खबरों का तदाद काफी बढ़ गई। एक ताजा मामला बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र का हैं जहां सुबह – सवेरे एक स्कॉर्पियों औऱ बस में भी’षण भि’ड़ंत हो गई है। जिसमें कुल 9 लोग गं’भीर रूप से ज’ख्मी हो गए है। इनमें से तीन लोग की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बहार रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, अहले सुबह सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र लक्ष्मीनिया वार्ड नम्बर 12 में जदिया – त्रिवेणीगंज पर तेज र’फ्तार यात्री सवार बस औऱ बाराती से वापस लौट रही स्कोर्पियो में जबरदस्त ट’क्कर हो गई है।
घट’ना इतनी जबरदस्त हुई है कि स्कोर्पियो के परखज्जे उड़ गए हैं इस घट’ना में स्कोर्पियो सवार 6 लोग औऱ बस सवार 3 लोग यानी कुल 9 लोग गं’भीर रूप से ज’ख्मी हो गए हैं। जिसके बाद सभी लोगों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से एम्बुलेंस के माध्यम से त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गं’भीर रूप से ज’ख्मी 3 लोगों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है।
इधर, इस घ’टना के संबंध में स्कॉर्पियों सवार ज’ख्मी 50 वर्षीय तिलक प्रसाद साह ने बताया कि उनके बेटे की शादी रात में सिंघेश्वर में थी और अब वो बारात में आए हुए लोगों को वापस अपने घर पूर्णिया जिले के श्रीनगर ले जा रहे थे। तभी, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया में एक बस से आमने-सामने की ट’क्कर हो गई। वहीं, इसके आलावा इस घ’टना में ज’ख्मी’ हुए बस सवार एक यात्री ने बताया कि बस चालक द्वारा ओवरटेक करने के चक्कर में यह घट’ना घटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस घ’टना में ज’ख्मी हुए बारातियों में 50 वर्षीय तिलक प्रसाद साह,25 वर्षीय विशेष कुमार,22 वर्षीय सुधांशु कुमार,35 वर्षीय अरुण कुमार,20 वर्षीय प्रिंस कुमार औऱ 16 वर्षीय सूरज कुमार शामिल हैं। ये सभी पूर्णिया जिले के श्रीनगर वार्ड नम्बर 7 के रहने वाले हैं। वहीं, जख्मी में बस में सवार जदिया वार्ड नम्बर 1 निवासी 19 वर्षीय छात्रा कृति कुमारी,जदिया वार्ड नम्बर 7 निवासी 28 वर्षीय अमित कुमार साह औऱ जदिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी त्रिवेणीगंज अनुमंडल न्यायालय के अधिवक्ता 35 वर्षीय इंद्रभूषण प्रसाद है। इनलोगों का त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
Be First to Comment