Press "Enter" to skip to content

सहरसा में रं’गदारी नहीं देने पर चिकित्सक से मा’रपी’ट, घट’ना सीसीटीवी में कैद

सहरसा: सहरसा में एक चिकित्सक से मा’रपीट का मामला सामने आया है. बताया गया कि रंग’दारी नहीं देने पर बद’माशों ने चिकित्सक के साथ मा’रपीट की. यह घट’ना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Extortion Money: सहरसा में रंगदारी नहीं देने पर चिकित्सक से मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद

घटना सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी बाय पास रोड वार्ड नम्बर – 14 की है. घट’ना के बाद पी’ड़ित चिकित्सक ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. इस सम्बंध में पी’ड़ित चिकित्सक डॉ एस के पुष्पम का कहना है कि शिवपुरी बाय पास रोड में वो अपने क्लिनिक का निर्माण कार्य करवा रहे हैं.

पांच लाख की मांगी रं’गदारी
उनका कहना है कि बगल में पड़ोस के रहने वाले अर्जुन यादव, मनीष यादव, बिपिन यादव सहित कुछ लोग उनसे पांच लाख रुपये रं’गदारी देने की मांग करते हैं और रुपया नही देने पर क्लिनिक निर्माण कार्य मे बाधा पहुंचाते हैं. इसी क्रम में जब पी’ड़ित चिकित्सक द्वारा विरो’ध किया गया तो अर्जुन यादव, मनीष यादव एवं बिपिन यादव समेत अन्य लोग पी’ड़ित चिकित्सक से मा’रपीट करते हुए उनके गले से सोने का चेन और पॉकेट में रखे रुपया छीन लिया. आरो’पियों द्वारा चिकित्सक साथ कि गई घ’टना चिकित्सक के निर्माणाधीन क्लीनिक के सीसीटीवी में कैद हो गया.

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक,  चिकित्सक के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं और फिर कुछ देर बाद सभी लोग फरार हो जाते हैं. बहरहाल इस घ’टना को लेकर पी’ड़ित चिकित्सक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है वहीं पुलिस मामले की छानबीन करते हुए आरो’पियों को तलाश रही है.

बेगूसराय में भी मांगी रं’गदारी

बेगूसराय मे डेढ़ लाख रुपया रं’गदारी नहीं देने पर अप’राधियों के द्वारा घर में घुसकर पि’स्टल की बट और लोहे के रोड से पूरे परिवार को पी’ट-पीट’कर गंभीर रूप से घा’यल करने का मामला सामने आया है. इस घट’ना में अपरा’धियों के द्वारा दो छात्राएं और उनके माता-पिता के साथ मा’रपीट की घट’ना को अंजाम दिया गया है. गं’भीर रूप से घा’यल दो बहनों का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा हैं. जहां एक बहन की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

Share This Article
More from SAHARSAMore posts in SAHARSA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *