Press "Enter" to skip to content

समस्तीपुर: ज्वेलरी शॉप में लू’ट के बाद फाय’रिंग, पकड़े गए अपरा’धियों की जमकर धु’नाई

समस्तीपुर: ज्वेलरी शॉप में बद’माशों ने पहले लू’ट की और फिर फाय’रिंग करते हुए भागने लगे। लेकिन इसमें 4 अपरा’धियों को पकड़ लिया गया। गोलीबारी में स्थानीय शख्स को गो’ली लग गई, जिसकी हालत गं’भीर बनी हुई है। लोगों ने अप’राधियों की जम’कर पिटा’ई कर दी। चारों बदमा’श की हाल’त गं’भीर बनी हुई है। लोगों ने अपरा’धियों की दो बाइक भी ज’ला डाली।

दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप लूटने पहुंचे लुटेरों को भीड़ ने पकड़ा, फायरिंग के बाद  बाइक में लगाई आग criminals tried to looted jewelers at nalanda in bihar  bramk – News18 हिंदी

समस्तीपुर के ताजपुर थाना के नीम चौक बाजार के सोनी फैंसी ज्वेलर्स में दुकान खुलते ही दो बाइक पर सवार 6 अपरा’धियो ने धावा बोलकर आभूषण भरे 3 बैग को ‘लू’ट लिया। लेकिन भागने के दौरान स्थानीय लोगो ने सभी को घेर लिया तब अपरा’धी गो’ली चलाते हुए भागने लगे। इसमे एक स्थानीय व्यक्ति अशरफ अली को गो’ली लग गई। घ’टना से भीड़ बेकाबू हो उठी और पकड़े गए चारों अपरा’धियों की जबरदस्त पि’टाई कर दी।

अपरा’धियों की दोनों बाइक में भी आ’ग लगा दी गई। जानकारी के मुताबिक ‘लु’टे गए 3 बैग में दो को स्थानीय लोगो ने बरामद कर लिया लेकिन एक बैग दो अप’राधी लेकर भागने में सफल रहे है। घा’यल शख्स और चारों अपरा’धियों को पुलिस ने अपने क’ब्जे में लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। ताजपुर बाजार में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *