Press "Enter" to skip to content

‘ना चाचा आश्रम जाएंगे और ना भतीजा सीएम बन पाएगा’, नीतीश और तेजस्वी के बीच क’ट्टर लड़ाई

पटना: नीतीश कैबिनेट की हाल ही में हुई बैठक बड़ी चर्चा में रही। इस दौरान एक बात हवा में तेजी से फैली कि एक बार फिर सरकार के दो मंत्री आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक दूसरे को खूब आंख दिखाई।

न चाचा आश्रम जाएंगे और न भतीजा सीएम बन पाएगा', नीतीश और तेजस्वी के बीच चल  रहे बड़े 'खेल' की 'भविष्यवाणी' - bihar politics bjp said nitish is not  going to ashram

बीजेपी ने तो इसका दावा करने के साथ-साथ दोनों मंत्रियों के नाम तक सार्वजनिक कर दिए हैं। इसी बीच एक बड़ी भविष्यवाणी की गई है। इस भविष्यवाणी के मुताबिक ‘ना चाचा (नीतीश कुमार) आश्रम जाएंगे और न भतीजा (तेजस्वी यादव) सीएम बन पाएगा’। दावा ये भी किया गया है कि अंदर ही अंदर महागठबंधन में घमासान चालू है।

ना चाचा आश्रम जाएंगे और न भतीजा सीएम बनेगा
बिहार बीजेपी प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद ने ये भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि ‘आरजेडी- जेडीयू अब एक नहीं होंगे बल्कि इनमें जबरदस्त कंपटीशन शुरू हो गया है। चाचा नीतीश अब आश्रम नहीं जायेंगे। भतीजा डिप्टी ही रहेगा। कुछ दिनों पूर्व कैबिनेट बैठक से पहले हुए घमासान में अशोक चौधरी ने ललित यादव को ठोककर सारी हेकड़ी- दबंगई निकाल दी। इंतजार करिए, दिलचस्प खेल अभी बाकी है।’

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने दावा किया है कि विभाग में काम को लेकर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और पीएचईडी मंत्री ललित यादव दोनों ही एक दूसरे से भिड़ गए थे। ये नीतीश कैबिनेट की हाल ही वाली बैठक में हुआ।

बीजेपी का दावा है कि इस दौरान अशोक चौधरी ने ललित यादव की सारी हेकड़ी निकाल दी। अब बीजेपी ये दावा भी कर रही है कि नीतीश कुमार  और तेजस्वी यादव के बीच जो ‘कथित’ डील हुई थी वो फेल हो गई। यानि नीतीश अब तेजस्वी को सीएम की कुर्सी नहीं सौंपने वाले। हालांकि ये दावा है, कितना सच है, ये तो 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पता चल ही जाएगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *