Press "Enter" to skip to content

पटना में बालू मा’फिया के खि’लाफ एक्शन, पुलिस ने 18 बालू मा’फिया को किया गिर’फ्तार

पटना: सरकार के दावे अपनी जगह और बालू का अवै’ध ख’नन करने वाले मा’फिया अपनी जगह लगातार काम कर रहे हैं। राजधानी पटना समेत उन तमाम इलाकों में बालू का हर दिन अवै’ध ख’नन किया जाता है जहां घाटों की बंदोबस्ती होती है। इस अवै’ध खनन को लेकर मा’फिया के खिलाफ कभी-कभी कार्रवाई भी देखने को मिलती है।

18 बालू माफिया गिरफ्तार, बालू लदी एक नाव भी पुलिस ने किया जब्त | 18 sand  mafia arrested, police also seized a sand laden boat in patna; bihar  bhaskar latest news - Dainik Bhaskar

पटना में सुबह आप जेपी सेतु या गंगा सेतु पुल से अगर नजारा देखेंगे तो सैकड़ों की तादाद में नावों के जरिए अवैध खनन होता नजर आएगा लेकिन एक्शन कभी कभार ही दिखता है। पटना पुलिस ने आज बालू मा’फिया के खिलाफ कार्रवाई  की है और अवै’ध खनन से जुड़े 18 लोगों को पुलिस ने गिर’फ्तार किया है।

अ’वैध खन’न को लेकर मा’फिया के खिलाफ यह कार्रवाई पटना के दीघा थाने की पुलिस की तरफ से किया गया है। बता दें कि इस इलाके में अवै’ध खन’न को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही थी और अब पुलिस एक्शन करते हुए 18 लोगों को गिर’फ्तार किया है।

इन सभी को केस दर्ज किए जाने के बाद जेल भेजने की तैयारी है। ख’नन मा’फिया के खि’लाफ चंद रोज पहले भी एक्शन हुआ था और दीघा पुलिस ने 31 लोगों को अवैध खनन करते पकड़ा था और अब दूसरी दफे कार्रवाई की गई है।

अ’वैध ख’नन मा’फिया के खि’लाफ पुलिसिया एक्शन के बाद क्या इस नेटवर्क से जुड़े लोग शांत पड़ जाएंगे यह एक बड़ा सवाल है। जानकार मानते हैं कि बिहार में बालू के अवै’ध खन’न का कारोबार बड़ा खेल है और इसमें सरकार से संरक्षित लोग भी शामिल हैं। यही वजह है कि अवै’ध खन’न मा’फिया पुलिस की कार्रवाई के बावजूद कमजोर नहीं पड़ रहा है। अवै’ध ख’नन की वजह से सरकार को हर साल करोड़ों का नुकसान होता है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *