पटना जिले में जमीन वि’वाद को लेकर ताबड़तोड़ फाय’रिंग की घ’टना हुई है। यह वा’रदात बिहटा के सिकंदरपुर गांव में हुई है। घ’टना के बाद से यहां लगातार तनाव फैला हुआ है। जमीन वि’वाद को लेकर दो पक्षों के बीच में फाय’रिंग हुई जिसमें एक शख्स की गो’ली लगने से मौ’त भी हो गई।
बताया जा रहा है कि सिकंदरपुर गांव में दो पक्षों के बीच वि’वाद हो रहा था। इसी दौरान हरेंद्र महतो रास्ते से निकलकर घर की तरफ जाने लगा, फाय’रिंग के दौरान एक गो’ली उसके पेट में जा लगी।
ग्रामीणों ने उसे आनन-फानन में बिहटा के एक प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती भी कराया लेकिन उसकी मौ’त हो चुकी थी। मौ’त की खबर मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव भी कर लिया, हालांकि पुलिस ने किसी तरह आक्रो’शित लोगों को शांत कराया।
इस पूरी घट’ना को लेकर पुलिस के पास जो लिखित शिकायत दी गई है, उसमें कुख्यात मुकेश कुमार समेत 11 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया गया है। कुख्यात मुकेश गांव सिकंदरपुर का ही रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि जमीन वि’वाद के मामले में दर्जनों राउंड फा’यरिंग हुई है, इससे गांव में दह’शत का माहौल बन गया। पुलिस घ’टना के बाद मौके पर पहुंची तो उसके हाथ 10 खाली खो’खा बरामद हुआ। पुलिस कह रही है कि इस मामले में दोषियों के ऊपर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

Be First to Comment