Press "Enter" to skip to content

बिहार: बाजार से घर लौट रहा था बैंक एजेंट, बीच रास्ते में बद’माशों ने ले ली जा’न

समस्तीपुर में ह’त्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बेखौ’फ बद’माशों ने बैंक के एक एजेंट की पी’ट-पी’टकर ह’त्या कर दी।

Crime News: Bank Agent Farmer Was Beaten To Death In Samastipur While  Returning From The Market Ann | Crime News: समस्तीपुर में बैंक एजेंट की पीट-पीटकर  हत्या, देर शाम बाजार से लौट

घ’टना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया गांव की है। इस घट’ना के बाद मृ’तक के परिजनों में को’हराम मच गया है। घ’टना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।

मृ’तक शख्स की पहचान आलमपुर कोदरिया गांव निवासी 45 वर्षीय रमेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रमेश विभिन्न बैंकों के लिए एजेंट के तौर पर काम करता था। इसके साथ ही वह खेतीबारी का भी काम किया करता था। मंगलवार की देर रात रमेश बाजार से घर लौट रहा था।

इसी दौरान बीच रास्ते में पहले से घात लगाए बद’माशों ने पी’ट-पी’टकर बुरी तरह से घा’यल कर दिया। देर रात तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी। जिलके बाद परिवार के लोग रमेश की तलाश में घर से निकले।

इसी दौरान रमेश को बेहोशी के हालत में सड़क किनारे पाया गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृ’त घोषित कर दिया। इधर, ग्रामीणों द्वारा घट’ना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृ’तक के श’व को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल यह पता नही चल सका है कि अपरा’धियों ने रमेश की ह’त्या क्यों की। इस घ’टना के बाद मृ’तक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *