मुजफ्फरपुर: कांटी थाना क्षेत्र में हुए चर्चित आयान ह’त्याकांड मामले में तीन आरो’पी को गि’रफ्तार कर लिया गया है. छठ पर्व के दौरान प्रेम प्रसंग में प्रेमिका द्वारा कॉल करके बुलाकर कांटी थाना क्षेत्र में पी’ट-पी’टकर ह’त्या कर दिया गया था. बाद में श’व को पास के एक खेत में फेंक दिया गया था. जिसके बाद से इस मामले में आक्रो’शित ग्रामीणों और परिजनों ने जमकर ब’वाल और हंगा’मा किया.
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में प्रेमिका के पिता सहित कई आ’रोपियों के खि’लाफ एफआईआर दर्ज किया. जिसके बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया गया था और मामले में कांटी की पुलिस ने आरो’पी में से धीरज कुमार, सूरज कुमार सहित तीन को गि’रफ्तार किया है.
मुख्य आ’रोपी अभी भी फ’रार
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनंद ने बताया की बीते दिनों छठ पूजा के दिन ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले मो. अयान को बुलाकर ह’त्या कर दी गई थी. जिसमें अमित कुमार शाह, राजकुमार शाह और धीरज कुमार शाह को गिर’फ्तार कर लिया गया है.
जबकि एक अन्य मुख्य आरो’पी जिसने इस घट’ना को अंजाम दिया वह फ’रार है. सभी आरो’पियों की गिर’फ्तारी कांटी थाना क्षेत्र के माता गांव से की गई है. पुलिस फिलहाल मुख्य आरो’पी को गि’रफ्तार करने की कवायद में जुटे हुए है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि छठ पर्व के दौरान मृ’त युवक अपने दोस्त के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा था. तभी लड़की के परिजनों ने छठ घाट पर युवक को देख छे’ड़खानी का आ’रोप लगाकर उसकी बेरह’मी से पि’टाई कर दी. जिसके बाद घाट पर मौजूद सैकड़ों लोगों ने युवक ईं’ट-प’त्थर से कू’च दिया, इस घ’टना में आयान की मौके पर ही मौ’त हो गई. जबकि युवक का दोस्त भी पि’टाई से गंभी’र रूप से घा’यल हो गया था.

Be First to Comment