देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद का आज यानी शुक्रवार को जन्मदिन है। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा। सीएम नीतीश के साथ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद रहेंगे।
खास बात तो ये है कि आज छात्रों के बीच छात्रवृत्ति का भी वितरण किया जा सकता है। ये पहली बार नहीं है जब शिक्षा विभाग इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है बल्कि इसे हर साल आयोजित किया जाता है।
सीएम नीतीश ने ट्वीट कर मौलाना अबुल कलाम आजाद को श्रद्धांजलि भी दी है। उन्होंने लिखा है, ‘मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाई जाती है, उनका जीवन एवं देश के प्रति उनका महत्वपूर्ण योगदान हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।’
सीएम नीतीश कुमार मौलाना अबुल कलाम आजाद की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद कृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर बच्चों पर बच्चे तरह-तरह के प्रदर्शन करेंगे।
Be First to Comment