पटना: पटना एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पटना एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग की टीम ने तीन सोना त’स्करों को गि’रफ्तार किया है। तीनों त’स्कर इंडिगो की फ्लाइट से अहमदाबाद से पटना पहुंचे थे, जहां जांच के दौरान कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उन्हें धर दबोचा।
उनकी संदिग्ध गतिविधि को देख सुरक्षा कर्मियों को उनपर शक हुआ था। तीनों त’स्करी का सोना लेकर दोपहर एक बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। गिर’फ्तार त’स्करों की पहचान मोहम्मद आरिफ, अरुण कुमार और हितेश जैन के रूप में हुई है।
इसमें अरुण कुमार स्वरूप नगर दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं हितेश जैन जवाहर नगर दिल्ली का रहने वाला है और मोहम्मद आरिफ बुलंदशहर उत्तरप्रदेश का रहने वाला हैं।
ये लोग अहमदाबाद से सोना त’स्करी करके पटना ला रहे थे। जहां कस्टम विभाग की टीम ने इन्हें धर दबो’चा है। सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार अवैध रूप से ये लोग सोना लेकर पटना एयरपोर्ट तक पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि इनके पास से डेढ़ किलो सोना का छड़ बरामद किया गया है। फिलहाल कस्टम विभाग की टीम एयरपोर्ट के अंदर पूछताछ कर रही है।

Be First to Comment