बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए महागठबंधन में अभी उम्मीदवार फाइनल नहीं हुआ है। मगर पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद को महागठबंधन प्रत्याशी घोषित कर दिया। उन्होंने लिखा कि 14 नवंबर को सुबह 11 बजे वे चढुआ स्थित पार्टी कार्यालय से नामांकन करने के लिए जाएंगे। हालांकि बाद में उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया कहा कि जेडीयू ही उम्मीदवार घोषित करेगी।
सोशल मीडिया पर टिकट मिलने का दावा करने पर मनोज कुशवाहा को बधाइयां मिलने लगीं। हालांकि एक घंटे बाद ही उन्होंने अपना पोस्ट हटा दिया। जब कुशवाहा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब जेडीयू घोषणा करेगी। इसके बाद वह नामांकन की जानकारी देंगे। पार्टी से अभी टिकट फाइनल नहीं है।
बता दें कि कुढ़नी विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। अभी तक किसी भी दल ने टिकट फाइनल नहीं किया है। महागठबंधन और बीजेपी से लेकर वीआईपी और एआईएमआईएम तक, सभी पार्टियों में टिकट पर मंथन किया जा रहा है।
जेडीयू के खाते मेंं जाएगी कुढ़नी सीट?
कुढ़नी सीट आरजेडी विधायक अनिल सहनी की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि महागठबंधन की ओर से यहां आरजेडी का ही उम्मीदवार उतारा जाएगा। हालांकि, जेडीयू नेता मनोज कुशवाहा की दावेदारी के बाद सियासत गर्मा गई है। कुशवाहा यहां से दो बार विधायक रह चुके हैं।
कहा ये भी जा रहा है कि कुढ़नी से महागठबंधन में जेडीयू ने चुनाव लड़ने का मन बनाया है। मंत्री ब्रिजेंद्र यादव ने कहा कि यह सीट आरजेडी की है, वैसे हम लोग आपस में बात कर इसपर अंतिम फैसला लेंगे। समय आने पर इसकी जानकारी दे दी जाएगी।
Be First to Comment