Press "Enter" to skip to content

चिराग पासवान से लिपटकर रोया मृ’त चौकीदार का परिवार; बिहार में अप’राधी कर रहे टार्गे’ट कि’लिंग

एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने महागठबंधन की सरकार पर एक बार फिर ह’मला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में अब टारगेट कि’लिंग हो रही है।

चिराग पासवान से लिपटकर रोया मृत चौकीदार का परिवार, बोले जमुई सांसद- बिहार  में हो रही टारगेट किलिंग - The family of the dead watchman cried after  clinging to Chirag Paswan, Jamui

 

अप’राध और अपरा’धियों को सरकार संरक्षण दे रही है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और जिला प्रशासन को निशाने पर लिया। दरअसल, चिराग मधेपुरा में श’हीद चौकीदार गुरुदेव पासवान के स्वजनों से मिलने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने ये तमाम बातें कही।

खबर मधेपुरा के सदर प्रखंड क्षेत्र के भेलवा स्थित सखुआ गांव की है। जैसे ही चिराग पासवान पहुंचे मृ’तक के स्वजन उनसे गले लग गए और दहाड़ मा’रकर रोने लगे।

मौके पर हालात ऐसे रहे कि चिराग की आंखें भी नम हो गई। चिराग ने ढांढस बंधाते हुए बिहार की नई सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

गौरतलब हो कि बीते दिनों अपरा’धियों को पकड़ने के दौरान अपरा’धियों ने चौकीदार गुरुदेव पासवान को गो’ली मा’रकर मौ’त के घाट उतार दिया था। इसके बाद चिराग पासवान चौकीदार के घर पहुंचे। चिराग ने कहा कि इस घ’टना  की जानकारी बिहार के मुख्यमंत्री और डीजीपी तक दूंगा और अपरा’धियों को जल्द से जल्द सजा हो इसकी मांग करूंगा।

Share This Article
More from MADHEPURAMore posts in MADHEPURA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *