Press "Enter" to skip to content

पटना में शरा’ब की सूचना पर छा’पेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हम’ला, तीन जवान घा’यल

पटना के मसौढ़ी प्रखंड की है, जहां शरा’ब की सूचना पर छा’पेमारी करने पहुंची धनरूआ पुलिस पर हम’ला हुआ है। हम’ले में पुलिस के तीन जवानों के घा’यल होने की सूचना है। मामला धनरूआ थाना के बडीहा गांव का है। ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को भी क्षति’ग्रस्त कर दिया है। हालांकि पुलिस ने समय रहते दो लोगों को गिर’फ्तार कर लिया।

Bihar: Police team attacked, vehicle vandalized in East Champaran | Patna  News - Times of India

घट’ना कल यानी बुधवार देर शाम की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि धनरूआ थाना के बडीहा गांव में श’राब का कारोबार हो रहा है। पुलिस ने तुरंत वहां पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस को देखते ही गांव वाले आग बबूला हो गए और उन्होंने हम’ला बोल दिया। ग्रामीणों के चलाए गए ईंट-पत्थर से तीन पुलिस वाले घा’यल हो गए।

थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि उत्पाद विभाग पटना कंट्रोल रूम से मिली सूचना मिलने के बाद छापेमारी करने गई थी। इसी बीच दर्जनों ग्रामीण अचानक पुलिस के उपधनरूआ पुलिस बडीहा गांव में ईट-पत्थर से ह’मला बोल दिया।

ह’मले के बाद थाना से एक दूसरी गाड़ी वहां पहुंची और पुलिस ने बोद्धु मांझी और बलवीर चौधरी को गिर’फ्तार कर लिया। बताया जाता है कि पुलिस ने पांच ग्रामीणों को पकड़ लिया था लेकिन तीन ग्रामीण फरार हो गए। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *