Press "Enter" to skip to content

समस्तीपुर में अपरा’धियों ने सीएसपी संचालक को मा’री गो’ली, फिर लू’ट लिए 50 हजार रुपए

समस्तीपुर जिले में अपरा’धियों ने दिनदहाड़े फिनो बैंक के सीएसपी संचालक को गो’ली मा’रकर उनसे 50 हजार रुपए लू’ट लिया। घ’टना को आज यानी बुधवार को वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुंनडहिया गाछी के पास अंजाम दिया गया है। घ’टना उस समय हुई जब वह वारिसनगर के गोही गांव से सीएसपी खानपुर रतन चौक जा रहे थे।

Bihar Crime: Criminals Shot CSP Staff And Looted Laptop And 50 Thousand  Rupees Ann | Bihar Crime: समस्तीपुर में सीएसपी संचालक से लूट, 50 हजार और  लैपटॉप छीनकर अपराधियों ने मारी 4 गोलियां

जानकारी के मुताबिक़ बद’माशों ने उनके दोनों पैर में 4 गो’ली मा’री है। गो’ली की आवाज पर जुटे लोगों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए वारिसनगर पीएससी लाया, जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक शशिकांत कुमार बुधवार दोपहर बाइक से खानपुर जा रहे थे। इसी दौरान पहले से घा’त लगाए बद’माशों ने कुंनडहिया चौर के पास उन्हें घेर लिया। बदमा’श दो बाइक पर चार की संख्या में थे। अपरा’धियों ने पहले सीएसपी संचालक से रुपए की मांग की। जब शशिकांत ने रुपए देने से इनकार किया तो बद’माशों ने ताबड़तोड़ उनके पैर पर 4 गो’ली मा’र दी, जिसके बाद बद’माश उनके जेब से रुपए और लैपटॉप लेकर पूरब दिशा की ओर फरार हो गए।

गो’ली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद घा’यल शख्स को अस्पताल पहुंचाया गया। उधर वारिसनगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घट’ना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है ब’दमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *