बेगूसराय में एक स्कूटी से पूरे क्वार्टर में आ’ग लग गई। आ’ग लगने के बाद यहां ज़ोर’दार धमा’का हुआ और घर की छत भी उड़ गई। घ’टना जिले के बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप की है। दरअसल, मिली जानकारी के मुताबिक, रिफाइनरी कर्मी संजय कुमार के क्वार्टर में ये पूरी घ’टना घटी है। उन्होंने अपनी स्कूटी को चार्ज में लगाया था। चार्ज में लगाते ही चार्जिंग प्वाइंट में जोरदार ध’माका हुआ और देखते ही देखते पूरे क्वार्टर में आ’ग फ़ैल गई।
इस घट’ना में लाखों का सामान ज’लकर राख हो गया। वहीं आ’ग की लप’टें देखकर लोगों में अफरातफरी मची गई। सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आ’ग बुझाने का काम शुरू हुआ। आ’ग बुझाने की कोशिश स्थानीय लोगों ने भी की थी, लेकिन आ’ग की लपटें काफी तेज़ हो चुकी थी। बाद में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आ’ग पर काबू पाया गया।
घट’ना से जुड़ी जानकारी के मुताबिक़ आ’ग पर काबू पाने के दौरान एक महिला और एक पुरुष गं’भीर रूप से झु’लस भी गए, जिन्हे बेगूसराय के ही एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां उनका इलाज जारी है। इस घ’टना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी।
Be First to Comment