Press "Enter" to skip to content

बिहार: सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था बुजुर्ग, बद’माशों ने हथौड़े से वा’र कर ले ली जा’न

बिहार में ह’त्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेखौ’फ बद’माश एक के बाद एक ह’त्या की वा’रदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।

शराब पीने के दौरान बुजुर्ग ने हथौड़े से हमला कर युवक की हत्या की - while  drinking alcohol, the elderly attacked the young man with a hammer.

ताजा घटना लखीसराय से सामने आई है, जहां अपरा’धियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक अधेड़ की बेरह’मी से ह’त्या कर दी। घट’ना कबैया थाना क्षेत्र के बाइपास इलाके की है। घ’टना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह बुजुर्ग सुबह-सवेरे मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला था। जैस ही वह टहलते हुए बाइपास इलाके में पहुंचे पहले से घात लगाए ब’दमाशों ने हथौ’ड़े के वा’र कर बुरी तरह से घाय’ल कर दिया। इलाके के लोगों ने आनन-फानन में गं’भीर रूप से घाय’ल अधेड़ को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। पटना जाने के दौरान रास्ते में ही बुजुर्ग की मौ’त हो गई।

इधर, घट’ना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मृ’तक शख्स के श’व को क’ब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है। किस कारण से अधेड़ की बे’रहमी से ह’त्या कर दी गई फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। घ’टना के बाद से मृ’तक के परिजनों में कोह’राम मच गया है। पुलिस ने जल्द ही ह’त्यारों को गिर’फ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।

Share This Article
More from LAKHISARAIMore posts in LAKHISARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *