Press "Enter" to skip to content

बिहार में पुलिस भी सुरक्षित नही: थाने से चो’री कर ली बाइक, श’राब कारोबार में भी शामिल

बिहार में अब पुलिस थाना भी सुरक्षित नहीं है। अब बिहार के अपरा’धियों ने थाने के अंदर ही चो’री की घ’टना को अंजाम दिया है। बिहार के बिहिया थाना परिसर में पुलिस द्वारा जब्त कर रखे गये बाईकों में से एक बाईक को शा’तिर चो’र द्वारा थाने से चो’री कर लिया गया।

Behea, Bhojpur : बिहिया: बिहिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई  आयोजित | Public App

 

हालांकि पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते हीं बाईक चो’र को  बिहिया नगर के साहेब टोला से शातिर चो’र और चो’री की बाईक खरीदने वाले दोनों को गिर’फ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है, बाइक चो’र और चो’री का समान खरीदने वाला युवक आपसी सहमिति से किसी भी जगह से बाइक की चो’री कर उसी से शरा’ब का कारोबार करता था। इसके पास से गिर’फ़्तारी के दिन भी 40 लीटर देशी श’राब जब्त किया गया है। जिसके बाद इन दोनों को पुलिस टीम द्वारा कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गये युवक में से एक युवक नगर के ब्लॉक रोड निवासी सुरेश यादव उर्फ लंगड़ा के पुत्र लालबाबु यादव उर्फ गप्पु बताया जा रहा है। जबकि दूसरा युवक नगर के ही साहेब टोला निवासी मोहन चौधरी के पुत्र राहुल चौधरी बताया जा रहा है।

बताया जाता है कि थाना परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से खड़ी एक निजी एम्बुलेंस के चालक लालबाबु यादव उर्फ गप्पु यादव ने विगत लगभग 10 दिन पूर्व हीं थाना परिसर में खड़ी दर्जनों बाईकों में से एक बाईक चो’री कर ली। चो’री की बाईक को उसने 8 हजार रूपये में साहेब टोला निवासी राहुल चौधरी उर्फ हीरो को बेच दिया।इस बीच पुलिस को जैसे हीं जब्त बाईक चो’री की भनक लगी तो मामले की छानबीन कर बाईक चो’र को धर दबोचा। बाईक चो’र की शिनाख्त पर खरीदने वाले को भी पुलिस ने गिर’फ्तार कर लिया और बाईक भी जब्त कर ली। चो’री की यह घट’ना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि थानाध्यक्ष उदयभानू सिंह ने ऐसे किसी भी मामले से स्पष्ट इंकार किया है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *