Press "Enter" to skip to content

पटना: छठ में लोग गांव गये तो चो’रों ने जमकर मनाई दिवाली, गहने और नकदी ले उड़े चो’र

छठ महापर्व खत्म होने के दौरान भी चो’र अपनी वा’रदातों को अंजाम देने में कामयाब हो गए। राजधानी पटना के शास्त्रीनगर और रुपसपुर में चो’रों ने तीस लाख से अधिक की चो’री की घट’ना को अंजाम दिया। शास्त्रीनगर थाना इलाके में एक ठे’केदार के फ्लैट में चो’री की गई। वहीं रुपसपुर में चो’रों ने फिजियोथेरेपिस्ट के घर को टार्गेट किया।

छठ में लोग गांव गये तो चोरों ने जमकर मनाई दिवाली, वापस लौटने के साथ बढ़ेगी  मामलों की फेहरिश्‍त - If people go to village in Chhath thieves fiercely  celebrate Diwali theft

शास्त्रीनगर: 10 मिनट में 10 लाख से अधिक उड़ाए

ठेकेदार के घर से महज दस मिनट में चोरों ने 10 लाख से अधिक की संपत्ति उड़ा ली। कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर चोर निकल गए। घट’ना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी स्थित रंभा अपार्टमेंट में रहने वाले उमाकांत केसरी के फ्लैट में हुई। बीते रविवार को पेशे से ठेकेदार उमाकांत अपने परिजनों के साथ अर्घ्य देने घाट पर गए थे।

इसी बीच मौका हाथ लगते ही चोर उनके फ्लैट में घुस गए। ताला तोड़कर चोरों ने गेट खोल लिया और अंदर रखे जेवरात साथ लेकर निकल गए। इस घ’टना का पता पीड़ि’त परिवार को घर वापस लौटने पर चला। चो’र अपार्टमेंट में घुसे और दस मिनट में ही चो’री कर निकल गए। चो’री की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने जांच की। थानेदार रामशंकर सिंह ने बताया कि चो’रों ने जेवरात पर हाथ साफ किया है। बताया गया कि पुलिस इस गिरोह की तलाश में छापेमारी करने में जुटी है।

घ’टना को अंजाम देने वाले चो’रों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है। सूत्रों के मुताबिक चो’रों का चेहरा भी पुलिस को दिख गया है। उनकी पहचान भी लगभग कर ली गयी है। चो’र खाली अपार्टमेंटों की रेकी कर रहे थे। जिस अपार्टमेंट में इस घट’ना को अंजाम दिया गया, वहां गार्ड तक नहीं था। चो’रों ने इसी का फायदा उठाया और आसानी से घटना को अंजाम देकर निकल गए।

रूपसपुर में सेंध का’टकर चो’री

रुपसपुर थाना इलाके के राम जयपाल नगर रोड नंबर 10 के मकान संख्या 110 में चो’रों ने हाथ साफ किया। यहां पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट गौतम कुमार रहते हैं। बीते 29 अक्टूबर को गौतम अपने घरवालों के साथ देवघर गए थे। गौतम जब सोमवार की शाम चार बजे वापस लौटकर घर आए तो उन्हें चो’री का पता चला।

फिजियोथेरेपिस्ट की अलमारी से करीब 22 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और सवा दो लाख नकद रुपए गायब थे। यह सब देखकर गौतम के पैरों तले जमीन खिंसक गयी। चो’रों ने उनके सीसीटीवी कैमरे के तार को भी नोच डाला था ताकि उनकी पहचान न हो सके। इस घ’टना की शिकायत पी’ड़ित ने रुपसपुर थाने में की है। पुलिस अज्ञात चो’रों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश करने में जुटी है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *