Press "Enter" to skip to content

हाजीपुर में छठ के दिन बेटे ने केरो’सिन डाल कर मां को जिंदा ज’लाया, गि’रफ्तार

महापर्व छठ के दिन एक मां अपने बेटे के लिए मन्नतें मांगती है. घर में संतान हों तो कहा जाता है कि छठ माई ने ये संतान दिया है. लेकिन उसी छठ पर्व के दिन अगर एक बेटा अपनी मां को तड़’पा-तड़’पाकर मा’र दे. तो फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाली ऐसी दरिं’दगी पर तरस ही आ सकता है. बिहार के हाजीपुर में ऐसी ही एक घ’टना घटी. जब छठ के दिन एक दरिं’दे ने अपनी मां को आ’ग लगाकर मा’र डाला.

Son Burns Mother Alive in Bihar's Hajipur News | आपसी नोकझोंक के बाद बेटे ने  अपनी मां को जिंदा जलाया, जानें पूरा मामला!

बेटे ने केरो’सिन छिड़क कर मां को जिंदा जला’या

सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक के पास बेटे ने केरो’सिन छिड़क कर मां को जिंदा ज’ला दिया. इससे मां की घट’नास्थल पर ही मौ’त हो गयी. इस दौरान बेटा भी झु’लस गया. पुलिस ने आरो’पित बेटे को हिरासत में ले लिया है. पुलिस की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है. मृ’तका के पति ने घ’टना के बारे में विस्तार से बताया है.

अपनी मां को एक कमरे में बंद किया और आ’ग लगा दी

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर के रहने वाले शंभु पोद्दार ने बताया कि वह पत्नी संजू देवी और पुत्र रोहित कुमार पोद्दार के साथ रामाशीष चौक के पास किराये के मकान में रहते हैं. रविवार को उसके बेटे रोहित ने अचानक अपनी मां को एक कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान उसने अपनी मां पर केरोसिन छिड़क कर उसे जला दिया.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *