Press "Enter" to skip to content

नालंदा: घर से बुलाकर शख्स को ले गए फिर पी’टकर मा’र डाला, चाचा पर ह’त्या का आरो’प

बिहार के नालंदा में एक शख्स को घर से बुलाकर ले गए और फिर पी’ट-पी’ट कर उसकी ह’त्या कर दी गई। ये सनसनीखेज मामला मानपुर थाना इलाके के बैजनाथपुर गांव का है। मृ’तक के पिता ने बेटे की ह’त्या का श’क अपने भाई पर जताया है। उन्होंने कहा कि बेटे को नुकी’ले हथि’यार से गो’दकर और पीट’कर ह’त्या की गई। सोमवार को उसका श’व गांव से दो किलोमीटर दूर कुंभरी नदी के पुल के पास से बरा’मद किया गया।

bihar me ghar se bulakar yuvak ka murder chacha par hatya ka arop - बिहार  में घर से बुलाकर शख्स को ले गए फिर पीटकर मार डाला चाचा पर हत्या का आरोप

18 वर्षीय सोनल का म’र्डर
मृ’तक की पहचान शशिभूषण प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र चंद्रसेन कुमार उर्फ सोनल के तौर पर हुई है। पिता ने अपने सगे भाई अलिखेश प्रसाद पर ह’त्या का आरो’प लगाया है।

पिता ने बताया कि गांव का ही एक युवक मोनू तीन-चार दिनों से उनके घर आ रहा था। रविवार की शाम वह सोनल को अपने साथ बुलाकर ले गया। उसके बाद से उनका बेटा वापस नहीं लौटा। सोमवार को ग्रामीणों ने कुंभरी पुल के पास शव देखकर उन्हें सूचना दी।

पिता ने अपने भाई पर लगाया हत्या का आरोप
मृ’तक युवक के पिता ने बताया कि उनके बेटे को बुरी तरह से पी’टा गया है। शरीर और चेहरे पर ज’ख्म के कई निशान हैं। ऐसा लगता है कि नुकी’ली चीज से शरीर पर वा’र किया गया है। पिता का ये भी कहना है कि उनका भाई अक्सर रुपये मांगता है। उनका कहना है कि रुपये की जरूरत मां के इलाज के लिए है। इस वजह से वह अक्सर उनके साथ झगड़ा भी करता है। वह गलत प्रवृति का आदमी है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी
मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद श’व परिजन के हवाले कर दिया गया है। चाचा पर ह’त्या का आरो’प लगाया गया है। लिखित आवेदन मिलने पर एफआईआर की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article
More from NALANDAMore posts in NALANDA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *