बिहार के अररिया में छठ पूजा के दौरान घाट पर अचानक ही बिजली का तार गिरने से द’र्दनाक हा’दसा हुआ। बिजली के तार की च’पेट में आने से एक महिला की मौ’त हो गई, वहीं 6 बच्चे घा’यल हो गए।
मामला भरगामा थाना क्षेत्र के वीरनगर पश्चिम कदमाहा वार्ड संख्या 5 के छठ घाट का है। जहां सोमवार सुबह अर्घ्य के समय घाट पर हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आने से महिला की मौ’त हो गयी। वहीं घट’ना में छह बच्चे घा’यल हो गए। उन्हें इलाज के भरगामा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
छठ घाट पर अचानक गिरा बिजली का तार, मच गया हं’गामा
बताया जा रहा कि घा’यल बच्चों में दो की हालत थोड़ी नाजुक है। घट’ना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली का तार अचानक टूटकर गिरा, जहां ये तार गिरा वहीं पर बच्चे खेल रहे थे। इन खेल रहे बच्चों के बचाने के लिए 45 वर्षीया महिला सबाना खातून तुरंत उस ओर दौड़ी। इसी दौरान वो तार की चपे’ट में आ गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौ’त हो गयी। करं’ट लगने से छह बच्चे भी ज’ख्मी हो गए।
बच्चों को बचाने गई थी महिला, क’रंट लगने से हुई मौ’त
अचानक हुए इस घट’नाक्रम के बाद छठ घाट पर भगदड़ और अफरातफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों घ’टना की सूचना भरगामा थाना पुलिस को दी। भरगामा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार और अंचलाधिकारी मनोज कुमार दल-बल के साथ घट’नास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से ज’ख्मी 6 बच्चे को भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं सबाना खातून के श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया।
घायल 6 बच्चों में दो की हालत गंभीर
6 बच्चों में से 2 बच्चे की स्थिति गं’भीर बताई जा रही है जिन्हें अररिया रेफर कर दिया गया है। अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया की मुआवजे की राशि की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही पी’ड़ित परिवार को मुआवजे की राशि मुहैया कराई जाएगी। वहीं घट’नास्थल पर पहुंचे बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने इसे बिजली विभाग की लाप’रवाही बताया और जांच कर दो’षी पर कार्रवाई करने की मांग की है।
Be First to Comment