बिहार के भागलपुर में पुलिस ने त’स्कर को पकड़ा है। गिर’फ्तार त’स्कर के पास से 24 ग्राम ब्राउन शुगर बरा’मद हुआ है। पुलिस ने इसके पास से 18 हजार रुपये भी ब’रामद किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इशाकचक थाना क्षेत्र के नीलकंठ नगर कॉलोनी के पास से गिर’फ्तार किया। गिर’फ्तार त’स्कर की पहचान बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के गुलनी कुशाहा निवासी विधानचंद्र सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि इशाकचक थाने में तैनात एसआई पूजा शर्मा क्षेत्र में गस्ती पर निकली हुई थी। इसी दौरान त’स्कर राहुल नीलकंठ नगर कॉलोनी के समीप किसी को ब्राउन शुगर देने के लिए आया हुआ था। पुलिस को देखते ही वह मौके से भागने लगा लेकिन एसआई पूजा शर्मा ने खदेड़कर त’स्कर राहुल को दबो’च लिया।
मौके पर मौजूद सिपाही सूर्यदेव पासवान और राजाराम कुमार ने गिरफ्तार तस्कर की तलाशी ली तो उसके पास से 24 ग्राम ब्राउन शुगर और 18 हजार रुपये नकद राशि के अलावा एक स्मार्टफोन बरामद हुआ है।
ब्राउन शुगर कारोबार में तीन अन्य लोग भी शामिल
पुलिस गिर’फ्त में आए ब्राउन शुगर त’स्कर राहुल ने बताया कि वह इस धं’धे में बिल्कुल नया है। ब्राउन शुगर के कारोबार में तीन अन्य लोग भी शामिल है। राहुल के अनुसार, एक त’स्कर बंगाल से ब्राउन शुगर लाकर देता है और वह भागलपुर में दो अन्य लड़कों को ब्राउन शुगर उपलब्ध करवाता था। त’स्कर राहुल से मिली जानकारी के मुताबिक, बांका जिले के रहने वाले एक त’स्कर को उसने ब्राउन शुगर उपलब्ध करवाने के एवज में पिछले एक से डेढ़ महीने के अंदर 8-10 लाख रुपये उसके बैंक खातों में भेज चुका है। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बैकवर्ड -फॉरवर्ड लिंक की पुलिस कर रही जांच
ब्राउन शुगर के इस काले कारोबार में शामिल अन्य त’स्करों की जानकारी जुटाने में इशाकचक थाना की पुलिस जुट गई है। पुलिस गिर’फ्तार त’स्कर राहुल कुमार सिंह से भी सख्ती के साथ पूछताछ कर रही है।
सिटी एएसपी शुभम आर्य ने कहा कि किसी भी सूरत में जिले में ब्राउन शुगर के इस काले कारोबार को पनपने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि गि’रफ्तार किए गए तस्कर से पूछताछ की जाएगी। बैकवर्ड -फॉरवर्ड लिंक की जांच करने के बाद जल्द ही ब्राउन शुगर के इस धं’धे का खुलासा पुलिस करेगी।
Be First to Comment