बिहार के छपरा में मारुति मानस मंदिर के प्रधान सचिव प्रोफेसर रणंजय सिंह की प्रवचन देते समय ही हा’र्ट अटै’क से मौ’त हो गई। वे मंदिर में प्रवचन सभा कर रहे थे। माइक पर बोलते हुए मंच पर उनकी सांसें अ’टक गईं और अगले ही पल उनकी जा’न चली गई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह घट’ना शनिवार शाम की है। प्रोफेसर रणंजय सिंह शहर के जाने-माने शख्सियत थे। वे हनुमान जयंती समारोह के सचिव रहे। इसके अलावा मारुति मानस मंदिर के प्रधान सचिव थे।
शाम में वे मंदिर परिसर में ही प्रवचन कर रहे थे। मंच से श्रोताओं को संबोधित करने के दौरान अचानक उन्हें हा’र्ट अटैक आया। हाथ में माइक पकड़े हुए रणंजय सिंह अचानक मंच पर गिर गए।
वहां मौजूद लोगों को एकबारगी कुछ समझ नहीं आया। आनन-फानन में प्रोफेसर रणंजय सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृ’त घोषित कर दिया गया। कुछ देर में उनके नि’धन की खबर फैल गई। प्रवचन करते हुए अचानक मौ’त आने से हर कोई हैरान है। प्रोफेसर रणंजय सिंह जाने-माने शिक्षाविद और धार्मिक-सामाजिक शख्सियत थे। उनकी उम्र करीब 80 साल थी।
Be First to Comment