बेगूसराय में गंगा नदी में डू’बने से एक युवक की द’र्दनाक मौ’त हो गई. इस मौ’त के बाद परिजनों में को’हराम मच गया है. वहीं गांव में मा’तमी सन्नाटा पसरा गया. मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरी रामनगर गांव की है. मृ’तक युवक की पहचान रामदिरी रामनगर के रहने वाले प्रह्लाद राम का 20 वर्षीय पुत्र मिट्ठू कुमार के रूप में की गई है.
क्या है पूरा मामला
परिजनों ने बताया कि देर शाम मिट्ठू शौच करने के लिए रामदिरी रामनगर गंगा घाट गया था. शौच करने के बाद अचानक मिट्ठू का पैर फिसल गया. पैर फिसल जाने के कारण तकरीबन 30 फीट गंगा नदी के पानी में जा गिरा. तैरने नहीं आने के कारण मिट्ठू की डूबने से द’र्दनाक मौ’त हो गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मिट्ठू काफी देर रात तक घर नहीं लौटा, तो उसको ढूंढना शुरू कर दिया. जब घर वालों ने उस जगह खोजबीन किया गया तो नदी के अंदर पानी में तैरती ला’श दिखाई पड़ी. फिलहाल इस घ’टना की जानकारी परिजनों के द्वारा मटिहानी थाने पुलिस को दी. मौके पर मटिहानी थाने के पुलिस पहुंचकर श’व को अपने क’ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
मिट्ठू ही करता था परिवार का भरण-पोषण
बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार मृ’तक मिट्ठू कुमार परिवार के भरण-पोषण के लिए मजदूरी करता था. इस घट’ना के बाद मिट्ठू की मां और पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है. मिट्ठू की मौ’त से गांव में भी कोहराम मच गया है.
गांव के लोगों ने बताया कि यह कोई पहली घ’टना नहीं है इससे पहले भी कई लोगों की डूबकर ह’त्या हो गई थी. प्रशासन को नदी के किनारे व्यवस्था बनाने के लिए कई बार कहा भी गया, लेकिन किसी ने इस पर संज्ञान तक नहीं लिया है.
घ’टना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि नदी में मृ’तक मिट्ठू के श’व को बाहर निकालकर सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही कहा कि सभी प्रक्रिया पूरी करने के अलावा पोस्टमार्टम के बाद श’व को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
Be First to Comment