बिहार के सासाराम जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बिक्रमगंज नटवर में रोड पर खैरा भूधर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में लू’ट की नीयत से चार बंदू’कधारी लु’टेरे बैंक के अंदर घुसे लेकिन लू’ट की वा’रदात को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो पाए।
अपराधि’यों के अंदर पहुंचते ही बैंक कर्मचारी ने सूझ बूझ दिखाते हुए अलार्म बजा दिया। अलार्म के बाद ग्राहकों में भ’गदड़ मच गई। भगदड़ के दौरान लु’टेरे हवा में फाय’रिंग करते हुए बैंक से भाग निकले।
बताया जा रहा है कि दो अपाची बाइक पर सवार 4 अप’राधी बैंक पहुंचे। दो अपरा’धियों ने बैंक के मेन गेट को बंद कर दिया और लोगों को अंदर से बाहर नहीं निकलने दिया। जबकि दो अप’राधी कैश काउंटर तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे।
एक अ’पराधी काउंटर फांद कैश बॉक्स के करीब पहुंच भी चुका था। लेकिन एन वक्त पर बैंक के किसी कर्मी द्वारा अलार्म बजा देने से ग्राहकों में भग’दड़ मच गई। सायरन की आवाज सुन ग्रामीण भी बैंक की ओर टूट पड़े। अपने को चारों तरफ से घिरता देख अप’राधी बगैर नगदी लिए बाइक पर सवार हो बिक्रमगंज की ओर फाय’रिंग करते भाग निकले।
सूचना के बाद बैंक पहुंची बिक्रमगंज और काराकाट थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मौके पर बिक्रमगंज के एसडीपीओ जांच कर रहे हैं। बैंक के आसपास और बाजार में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
Be First to Comment