बिहार के आरा में श’राब बेचने के वि’रोध और पुरानी रंजि’श में दो पक्षों के बीच झड़’प का मामला सामने आया है. जहां पर एक पक्ष की ओर से फाय’रिंग की घ’टना को अंजाम दिया गया. जिसमें से मुखिया के बेटे को गो’ली लग गई. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौ’त हो गई. वहीं, घट’ना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दो पक्षों में हुई झ’ड़प
दरअसल, यह मामला आरा के संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव की है. यहां पर देर शाम को दो पक्षों में झड़प हो गई. घ’टना को लेकर बताया जा रहा है कि कोरी पंचायत के वर्तमान मुखिया संजय चौधरी और पूर्व मुखिया रामेश्वर पासवान उर्फ बम पासवान के परिवार के बीच जमकर हिं’सक वि’वाद हुआ.
इस झ’ड़प के दौरान दूसरे पक्ष की ओर से फा’यरिंग की गई. जिसमें कोरी पंचायत के पूर्व मुखिया रामेश्वर पासवान के 25 साल के बेटे को गोली लग गई. गो’ली लगने के बाद उसकी मौके पर ही मौ’त हो गई. वहीं इस झ’ड़प में वर्तमान मुखिया संजय चौधरी को गंभीर चो’टें आई हैं. जिसे प्राथमिक इलाज के लिए आरा शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. वहीं, इस घट’ना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।
घ’टना की सूचना मिलते ही संदेश थाना और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच मामले की छानबीन के साथ स्थिति को नियं’त्रित करने में जुट गई है. इधर गो’ली लगने से मृ’त युवक हरेश पासवान उर्फ छोटू पासवान के पिता कोरी पंचायत के पूर्व मुखिया रामेश्वर पासवान ने बताया कि वर्तमान मुखिया संजय चौधरी और उसका भाई बड़े पैमाने पर शरा’ब का अवै’ध कारोबार करते है. जिसकी सूचना लगातार संदेश थाना को दी जा रही थी. जिसके कारण उन्होंने हरेश की ह’त्या कर दी. पूर्व मुखिया ने बताया कि यह घ’टना उस दौरान की है जब हरेस अपने दादा के लिए खाना लेकर दरवाजे की ओर जा रहा था. तभी वर्तमान मुखिया और उसके भाई ने घर में चढ़ कर हरेश पर ताबड़’तोड़ फा’यरिंग कर दी. उसके सीने पर कई गो’लियां लगी. जिससे उसकी मौके पर ही मौ’त हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घट’ना के बाद मौके पर पहुंचे संदेश थाना के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सदानंद पांडेय ने बताया कि फाय’रिंग की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस घट’नास्थल पर पहुंची. जहां पहले से वर्तमान मुखिया संजय चौधरी ज’ख्मी हालात में थे. जिसको इलाज के लिए आरा अस्पताल में भर्ती कराया गया. संदेश थाना के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सदानंद पांडे का कहना है कि वर्तमान और पूर्व मुखिया के विवाद में पूर्व मुखिया के पुत्र की गोली लगने से मौत हुई है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हालांकि इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
Be First to Comment