बिहार सरकार में पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम का राष्ट्रीय जनता दल का बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है। सिंगापुर इलाज कराने जाने से पहले पार्टी सुप्रीमो लालू यादव में दिल्ली बुलाकर शिवचंद्र राम से मुलाकात की लालू की। बेटी निशा भारती के आवास पर मुलाकात हुई जिसकी तस्वीर भी जारी की गई।
जगदानंद सिंह के इस्तीफे की पेशकश के बाद उनकी जगह शिवचंद्र राम को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है। हालांकि पार्टी के स्तर पर अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। इस बीच विरोधी और समर्थक दलों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। दलित बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले शिवचंद्र राम को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की खबरों पर भाजपा ने कड़ा तंज कसा है।
पार्टी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि जो भी प्रदेश अध्यक्ष बनेगा उसे लालू के परिवार का दंश झेलना पड़ेगा। लालू परिवार उन्हें प्रताड़ित करेगा। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जब जगदानंद सिंह जैसे से अनुशासित व्यक्ति को बेइज्जत किया गया तो अन्य नेताओं का क्या वैल्यू है। बीजेपी प्रवक्ता ने याद दिलाया कि हाल में दलित समाज के पार्टी नेता श्याम रजक को अपमानित किया गया। जो भी अध्यक्ष बनेगा, लालू का परिवार उसे अपमानित और प्रता’ड़ित करेगा।
इस मामले में राजद की सहयोगी जेडीयू कुछ कहने से बच रही है। पार्टी प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा RJD जेडीयू का मित्र दल है। मित्र दल कि अपनी एक आचार संहिता है। कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है। राजद परिवार अपनी बेहतरी के लिए उचित समय पर उचित फैसला लेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक लालू ने शिवचंद्र राम को आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए कहा है। इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गयी है। माना जा रहा है कि लालू के सिंगापुर से लौटने के बाद घोषणा कर दी जाएगी।
Be First to Comment