पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ का चुनाव नवंबर के अंतिम सप्ताह या दिसंबर के पहले सप्ताह में करा लिया जाएगा। विश्वविद्यालय की ओर से एक पत्र सभी कॉलेजों और स्नातकोत्तर विभागों को भेजा गया है। पत्र में सभी नामांकित छात्रों की सूची मांगी गई है।
इसमें सभी छात्रों की संख्या भी मांगी गयी है ताकि यह पता चल सके कि किस कॉलेज और स्नातकोत्तर विभाग में छात्रों की कितनी संख्या है। इसी आधार पर काउंसिलर प्रतिनिधि तय किये जा सकेंगे और वोटरों की संख्या का पता चल सकेगा।
कॉलेज प्रशासन की ओर से यदि किसी विद्यार्थी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है तो उसकी भी सूची मांगी गयी है। विश्वविद्यालय ने 14 अक्टूबर तक सभी सूचनाएं उपलब्ध करा देने का निर्देश जारी किया है। डीन प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर चुनाव कराने की प्रक्रिया चल रही है।
पटना विश्वविद्यालय के कुलपति से छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए लगभग सभी छात्र संगठन के प्रतिनिधि मिल चुके हैं। कुलपति की ओर से भी चुनाव कराने का आश्वासन दिया गया है। वहीं नैक के लिए छात्र संघ चुनाव कराना भी जरूरी है।
पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने कहा, ‘पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव कराया जाएगा। विश्वविद्यालय की ओर से तैयारी की जा रही है। नामांकन पूरा होने के बाद नवंबर से दिसंबर तक चुनाव कर लिया जाएगा। पिछली बार कोरोना की वजह से चुनाव नहीं हो सका था।’
Be First to Comment